देहरादून, जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर दैवीय आपदा से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने हेतु जिला प्रशासन ने सदर तहसील के अंतर्गत कुल 7.85 लाख रुपये की अहेतुक सहायता राशि के चेक वितरित किए। यह सहायता उन परिवारों को दी गई है, जिन्हें अतिवृष्टि के कारण जनहानि, पक्के व कच्चे भवनों के आंशिक क्षति जैसी आपदाओं का सामना करना पड़ा।
जानिए किसे कितनी मिली सहायता:
-
कारगी ग्रांट में पक्का आवासीय भवन क्षतिग्रस्त होने पर
-
मौ. शाहिद पुत्र रईस को ₹1.20 लाख
-
मौ. शाहिद पुत्र असगर को ₹1.20 लाख की अहेतुक सहायता
-
-
कांवली में आपदा के कारण अरविन्द पुत्र प्रेम लाला की मृत्यु होने पर
-
उनकी पत्नी मीना देवी को ₹4.00 लाख की अनुग्रह राशि
-
-
गढ़ी में पक्का भवन आंशिक क्षतिग्रस्त होने पर
-
अमित कुमार शर्मा को ₹11,500
-
-
रिखौली में कच्चा भवन क्षतिग्रस्त होने पर
-
सविता देवी व अर्पित बिष्ट को ₹4,000-₹4,000
-
-
घंघोड़ में
-
योगेश क्षेत्री और भक्त बहादुर को ₹6,500-₹6,500
-
-
ब्रह्मपुरी लोहियानगर में कच्चा मकान क्षतिग्रस्त होने पर
-
सरालीन, सागीर, नूरजहां, सत्तार अहमद को ₹2,500-₹2,500
-
-
बनिया बाजार बीरपुर में भवन क्षति पर
-
रेखा भंडारी, मोहिनी शाही, रितिका कन्नौजिया, कुसुम वर्मा, पूजा शर्मा, कोमल, वीर बहादुर, अतुल, दल बहादुर को ₹5,000-₹5,000
-
-
जाखन में पक्का भवन क्षतिग्रस्त होने पर
-
अशरफ अली व किशन थापा को ₹11,500
-
-
सरौना में कच्चा मकान क्षति पर
-
रणवीर सिंह को ₹4,000
-
जिलाधिकारी सविन बंसल ने संबंधित एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि सभी तहसीलों में आपदा से प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता प्रदान की जाए और राहत वितरण में किसी प्रकार की देरी न हो।
Discussion about this post