उत्तरकाशी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए उत्तरकाशी पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। इसी क्रम में मोरी थाना पुलिस ने उत्तराखण्ड-हिमाचल बॉर्डर के पास एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 85 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती सरिता डोबाल के निर्देश पर जिलेभर में उड़न दस्ते, स्टैटिक सर्विलांस टीमें, SOG और थाना स्तर की पुलिस टीमें सक्रिय की गई हैं। अवैध शराब और अन्य अवांछनीय गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने के उद्देश्य से यह कदम उठाए जा रहे हैं।
कैसे हुई बरामदगी की कार्रवाई?
थाना मोरी पुलिस द्वारा 05 जुलाई 2025 को आराकोट के सनेल बैरियर पर चैकिंग के दौरान HP62-4626 (पिकअप वाहन) से 85 पेटी संतरा मार्का नंबर-1 ब्रांड की देशी शराब बरामद की गई।
वाहन चालक पुलिस की चेकिंग देखकर बैरियर से पहले ही वाहन छोड़कर भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने वाहन की तलाशी ली और भारी मात्रा में अवैध शराब पाई। वाहन को तुरंत सीज कर लिया गया।
पंजीकरण और कानूनी कार्रवाई
थाना मोरी में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
बरामद माल का विवरण
-
85 पेटी देशी शराब (संतरा मार्का नंबर 1)
-
अनुमानित कीमत: ₹4.3 लाख
-
वाहन नंबर: HP62-4626 (पिकअप)
पुलिस टीम का विवरण
-
श्री रणवीर सिंह चौहान – थानाध्यक्ष, मोरी
-
अ0उ0नि0 भगत राम नौटियाल – चौकी प्रभारी, आराकोट
-
कानि0 अनिल तोमर
-
कानि0 नितेश
-
कानि0 अरविन्द असवाल
-
पीआरडी दीपक डोभाल
पुलिस अधीक्षक का बयान
एसपी उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल ने बताया कि,
“पंचायत चुनावों के दौरान किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं, और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
Discussion about this post