देहरादून: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अवैध निर्माण (Illegal Construction in Corbett) और पेड़ों की अवैध कटाई (Illegal Tree Felling) से जुड़े मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) का शिकंजा कसता जा रहा है। ईडी ने हरिद्वार और बिजनौर में स्थित करीब 1.75 करोड़ रुपए मूल्य की अचल संपत्ति को अटैच (ED Attaches Property Worth ₹1.75 Crore) किया है।
CBI कर चुकी है जांच पूरी, अब ED की कार्रवाई तेज
कॉर्बेट में अवैध निर्माण और वन भूमि के दुरुपयोग को लेकर पिछले कई वर्षों से यह मामला चर्चा में है। इस मामले की जांच CBI (CBI Investigation in Corbett Case) पहले ही पूरी कर चुकी है, जिसमें कई अफसरों की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी। अब इस केस में फाइनेंशियल एंगल से ED की जांच जारी है।
हरिद्वार और बिजनौर की जमीनें अटैच, दस्तावेज खंगाल रही ED
ईडी के अनुसार, हरिद्वार और बिजनौर में बड़ी मात्रा में भूखंड खरीदे गए थे, जिनमें से कुछ का संबंध वन विभाग के रिटायर्ड अधिकारी बृज बिहारी शर्मा और अन्य से है। इन्हीं संपत्तियों को ईडी ने अनंतिम रूप से कुर्क कर लिया है और दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है।
अभी तक जमीन मालिकों का खुलासा नहीं, अफसरों के नामों की चर्चा तेज
फिलहाल, इन संपत्तियों के मालिकों के नाम और खरीद की तारीखें सार्वजनिक नहीं की गई हैं। लेकिन सूत्रों के अनुसार, कुछ पूर्व अधिकारियों द्वारा जमीनें खरीदे जाने की चर्चाएं पहले से ही थीं। अब ईडी की इस कार्रवाई से यह मामला और गंभीर होता दिख रहा है।
Discussion about this post