देहरादून –जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनता दर्शन में प्राप्त एक गंभीर शिकायत पर कड़ा एक्शन लेते हुए सदर राजस्व कानूनगो राहुल देव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
गांधी रोड निवासी बुजुर्ग रविन्द्र सिंह ने जनता दर्शन में जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि उनके भूमि से संबंधित धारा-28 के अंतर्गत पारित आदेश का पिछले सात वर्षों से क्रियान्वयन नहीं हो पाया है। यह आदेश तत्कालीन कलेक्टर द्वारा 16 मई 2018 को पारित किया गया था, जिसका अमल अब तक नहीं किया गया।
प्रकरण के अनुसार, आर-6 में इन्द्राज वर्ष 2023 में दर्ज हो चुका था और दिसंबर 2023 में कानूनगो माजरा को संबंधित पत्रावली भी भेजी गई थी। इसके बावजूद संबंधित कानूनगो द्वारा नक्शे की दुरुस्ती नहीं की गई।
एसडीएम और तहसीलदार द्वारा पूर्व में कई चेतावनियाँ देने के बावजूद जब कानूनगो ने कार्य में लापरवाही बरती, तो जिलाधिकारी ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए तत्काल निलंबन की कार्यवाही की।
इस कार्रवाई से राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारियों में खलबली मच गई है। डीएम सविन बंसल ने स्पष्ट संदेश दिया है कि “लापरवाही और आदेशों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी, सभी कार्मिक कार्यप्रवृत्ति सुधारें, अन्यथा अगली बारी उनकी हो सकती है।”
यह सख्त निर्णय प्रशासनिक जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
Discussion about this post