जिला प्रशासन ने जारी किया आपातकालीन आदेश, SDRF को भी रखा गया अलर्ट मोड पर
देहरादून,
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग और नेशनल डिजास्टर अलर्ट पोर्टल के अनुसार देहरादून जिले में आगामी 24 से 48 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने शाम से ही जिले में मूसलधार बारिश के साथ-साथ तेज़ बिजली चमकने और वर्षा के कारण लैंडस्लाइड व जलभराव जैसी आपदाओं की आशंका जताई है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, देहरादून द्वारा जारी आदेश के अनुसार, तीन से अधिक तीव्र वर्षा दौरों (प्रत्येक 40-50 मिमी/घंटा) के साथ कई स्थानों पर “ऑरेंज अलर्ट” लागू किया गया है। इस कारणवश जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूल 4 अगस्त 2025 को यानी आज पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा सभी शासकीय और निजी शैक्षणिक संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि वे आदेश का पालन करते हुए बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। साथ ही सभी संबंधित विभागों और राहत बचाव एजेंसियों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।
साथ ही स्थिति पर निगरानी रखने हेतु 24×7 कंट्रोल रूम सक्रिय है और SDRF, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। किसी भी आपात स्थिति में लोगों को 1077 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने की अपील की गई है।
इस आदेश की प्रतिलिपि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों समेत पुलिस, शिक्षा विभाग और सूचना विभाग को भेज दी गई है ताकि आपातकालीन व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू किया जा सके
Discussion about this post