देहरादून/हरिद्वार — हरिद्वार जिले के खानपुर क्षेत्र से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी देवयानी सिंह के साथ निवेश के नाम पर 47 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। देवयानी सिंह की शिकायत पर डालनवाला थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, देवयानी सिंह ने अपनी शिकायत में पारिश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल और सन्नी अग्रवाल पर निवेश का झांसा देकर बड़ी धनराशि हड़पने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि न केवल उन्हें कोई लाभ नहीं मिला, बल्कि मूल राशि भी वापस नहीं की गई।
देवयानी सिंह ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर कुछ दस्तावेज तैयार किए हैं, जिससे भविष्य में उनके खिलाफ किसी साजिश की आशंका भी जताई गई है। रकम की वापसी के लिए कई बार संपर्क करने के बावजूद उन्हें टालमटोल किया जाता रहा।
जानकारी के अनुसार, जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, उनमें से एक सन्नी अग्रवाल के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
सावधानी जरूरी: पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे बड़े मुनाफे के लालच में आकर किसी भी निवेश से पहले ठोस जानकारी और जांच-पड़ताल अवश्य करें, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
Discussion about this post