You might also like
औचक निरीक्षण में खुली पोल: आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल ने ड्यूटी से नदारद कर्मियों पर कसा शिकंजा
देहरादून: आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल शुक्रवार को अचानक पूरे एक्शन मोड में जिला आबकारी कार्यालय पहुंचीं। बेहद गोपनीय तरीके से किए गए औचक निरीक्षण में मंडल और प्रवर्तन से जुड़े कई कर्मचारी व अधिकारी अपनी ड्यूटी पर मौजूद नहीं मिले।
सूत्रों के मुताबिक, आयुक्त ने नदारद पाए गए सभी कर्मियों की सूची तैयार कर ली है और संबंधितों से जवाब तलब किया जा रहा है। जल्द ही सभी को नोटिस जारी किए जाएंगे। यदि जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो विभागीय कार्रवाई भी तय मानी जा रही है।
आयुक्त के इस कड़े रुख से विभाग में हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ऐसे औचक निरीक्षणों की संख्या और बढ़ सकती है, जिससे लापरवाह कर्मचारियों पर नकेल कसी जा सके।
Discussion about this post