देहरादून। उत्तराखंड में 12 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन (पूर्व-माध्यमिक स्तर) छात्रवृत्ति परीक्षा 2025-26 को स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा राज्य के 347 परीक्षा केंद्रों पर होनी थी।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) की ओर से जारी पत्र के अनुसार, मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। अब यह परीक्षा अगली आदेश तक आयोजित नहीं की जाएगी।
एससीईआरटी के अपर निदेशक पद्मनंद सकलानी ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस आदेश की सूचना तत्काल संबंधित विद्यालयों और छात्रों तक पहुंचाई जाए। परीक्षा की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
Discussion about this post