सीएम धामी के निर्देश पर विधायक सुरेश सिंह चौहान ने वितरित किए चेक
उत्तरकाशी। प्रदेश सरकार ने धराली आपदा प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत प्रदान करते हुए 98 परिवारों को पाँच-पाँच लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि के चेक वितरित किए। यह वितरण गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश सिंह चौहान द्वारा किया गया।
गत 5 अगस्त को उत्तरकाशी और पौड़ी जनपदों में आई भीषण प्राकृतिक आपदा से भारी तबाही हुई थी। कई स्थानों पर मूसलधार बारिश, भूस्खलन और मलबे के बहाव से घर पूरी तरह ध्वस्त हो गए, बुनियादी ढाँचा क्षतिग्रस्त हुआ और लोगों के सामने गंभीर संकट खड़ा हो गया।
आपदा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तुरंत प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और सभी पीड़ित परिवारों को पाँच-पाँच लाख रुपये की तत्कालिक सहायता देने की घोषणा की थी। इसी घोषणा के तहत सोमवार को धराली में राहत राशि के चेक वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सहायता पुनर्वास प्रक्रिया का प्रारंभिक चरण है, ताकि पीड़ित परिवार अपनी बुनियादी जरूरतें पूरी कर सकें। उन्होंने बताया कि भवनों, आवासों, होमस्टे, पशुधन और बागानों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है, जो सात दिनों में रिपोर्ट पेश करेगी। इस रिपोर्ट के आधार पर व्यापक राहत एवं पुनर्वास पैकेज तैयार किया जाएगा।
सीएम धामी ने प्रभावितों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और पुनर्निर्माण व पुनर्वास कार्य को प्राथमिकता के साथ अंजाम दिया जाएगा, ताकि वे जल्द से जल्द सामान्य जीवन में लौट सकें।
Discussion about this post