डीएम ने निकाली धूल खाई फाइल, धरातल पर आया प्रस्ताव
जिलाधिकारी सविन बंसल ने जिला पूर्ति कार्यालय में वर्षों से लंबित नई राशन दुकानों की फाइल को बाहर निकालते हुए तत्काल टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए।
पहले, जनमानस को सीमित दुकानों पर लंबी कतारों में लगकर राशन लेना पड़ता था, लेकिन अब 17 नई दुकानों के खुलने से भार कम होगा और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) को मजबूती मिलेगी।
आवेदन प्रक्रिया और आवंटन
इन्वेस्ट उत्तराखंड पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। चयन समिति की संस्तुति के आधार पर जिला प्रशासन ने विभिन्न शहरी क्षेत्रों और मोहल्लों में 17 उचित दर विक्रेताओं को दुकानें आवंटित कीं।
इन दुकानों का उद्देश्य –
-
भीड़भाड़ कम करना
-
उपभोक्ताओं को नजदीकी में सुविधा देना
-
रोजगार के अवसर सृजित करना
12 नई दुकानों के लिए टेंडर आमंत्रित
अब जिला प्रशासन ने 12 और नई दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें शामिल हैं –
नगर निगम देहरादून अन्तर्गत:
-
डालनवाला क्षेत्र – दून विहार जाखन
-
कनाट प्लेस – चुक्खुवाला
-
मियावाला क्षेत्र – बालावाला, मोहकमपुर, ब्रहमणवाला
-
रायपुर प्रथम – डांडा लखौण्ड (खुदानेवाला)
नगर पालिका मसूरी अन्तर्गत:
-
बार्लोगंज
नगर निगम ऋषिकेश अन्तर्गत:
-
अम्बेडकर चौक
-
अद्वैतानन्द मार्ग
-
मुखर्जी चौक
-
इन्द्रा नगर
-
आशुतोष नगर
जनहित में उठाया गया कदम
जिलाधिकारी का कहना है कि यह पहल न केवल उपभोक्ताओं के लिए सुविधाजनक होगी, बल्कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली की पारदर्शिता और दक्षता भी बढ़ाएगी।
Discussion about this post