टिहरी के युवक साहिल बिष्ट की हरियाणा में निर्मम हत्या, उठे रोजगार और सुरक्षा पर सवाल
टिहरी जनपद के घनसाली क्षेत्र के रहने वाले साहिल बिष्ट की हरियाणा में हुई बेरहमी से हत्या ने पूरे उत्तराखंड को झकझोर कर रख दिया है। यह दर्दनाक घटना न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि पहाड़ से लगातार हो रहे पलायन और रोजगार के अभाव की ओर भी इशारा करती है।
स्थानीय लोग और परिजनों का कहना है कि अगर उत्तराखंड में ही पर्याप्त रोजगार के अवसर होते तो हमारे नौजवान रोज़गार की तलाश में बाहर जाने को मजबूर न होते।
स्थानीय विधायक और जनप्रतिनिधियों से मांग है कि इस मामले में तत्काल उच्च स्तर पर कार्रवाई की जाए। वहीं, उत्तराखंड सरकार से आग्रह है कि हरियाणा सरकार से संपर्क कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाए।
Discussion about this post