नैनीताल बेतालघाट फायरिंग मामले में बड़ी कार्रवाई, थाना अध्यक्ष सस्पेंड – CO भवाली पर विभागीय जांच
देहरादून। राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड ने बेतालघाट (नैनीताल) में प्रमुख एवं उप प्रमुखों के निर्वाचन के दौरान हुई फायरिंग की गंभीर घटना का संज्ञान लिया है।
घटना को देखते हुए आयोग ने सख्त कदम उठाते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी भवाली, प्रमोद शाह के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की है। वहीं, थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद को तत्काल निलम्बित करते हुए उनके खिलाफ भी विभागीय जांच की संस्तुति उत्तराखंड शासन को भेजी गई है।
निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून-व्यवस्था में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Discussion about this post