एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने स्पष्ट कहा कि देहरादून में किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण या प्लॉटिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कार्रवाई का पूरा ब्योरा
👉 ऋषिकेश (बीरभद्र रोड, न्यू आवास विकास कॉलोनी)
-
दुष्यंत सेठी द्वारा हरि रेजीडेंसी निकट भरत विहार में अवैध बहुमंजिला भवन का ध्वस्तीकरण किया गया।
-
मौके पर सहायक अभियंता शशांक सक्सेना, राजेन्द्र बहुगुणा, शैलेन्द्र सिंह रावत सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
👉 देहरादून (रूपनगर बद्रीपुर)
-
आशोक कुकसाल द्वारा लगभग 05 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया।
-
कार्रवाई सहायक अभियंता प्रमोद मेहरा और टीम की मौजूदगी में हुई।
👉 छिदरवाला
-
भूषण कुमार द्वारा किए गए अवैध व्यावसायिक निर्माण पर कार्रवाई करते हुए स्थल को सील किया गया।
👉 ऋषि विहार, देहरादून
-
नज़ीर अहमद द्वारा किए गए अवैध व्यावसायिक निर्माण को संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के आदेश पर सील किया गया।
एमडीडीए उपाध्यक्ष का बयान
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा:
“यह कार्रवाई साफ संदेश है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण या प्लॉटिंग स्वीकार्य नहीं होगी। हमारा उद्देश्य सुव्यवस्थित, सुरक्षित और टिकाऊ शहरी विकास सुनिश्चित करना है। भविष्य में भी ऐसे ही सख्त कदम उठाए जाएंगे। नागरिकों से अपील है कि किसी भी निर्माण कार्य से पूर्व प्राधिकरण से विधिवत स्वीकृति प्राप्त करें और नियमों का पालन करें।”
Discussion about this post