देहरादून: शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत (dhan Singh Rawat) ने सभी शिक्षकों की ग्रीष्मकालीन अवकाश में 15 दिन की कटौती करने का प्रस्ताव रखा।साथ ही उन्होंने शिक्षकों को ई एल या मानदेय देने का प्रस्ताव भी दिया है।
आपको बता दे कि नैनीताल दौरे पर आए कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत (dhan Singh Rawat) ने काठगोदाम सर्किट हाउस में शिक्षा विभाग की बैठक ली और सरकारी स्कूलों में शौचालय व पेयजल सुविधाएं तत्काल मुहैया कराने के निर्देश भी दिए।
साथ ही शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत (dhan Singh Rawat) ने भोजन माताओं की एक कमेटी बनाने के लिए भी कहा है। उन्होंने कहा कि इस कमेटी के तहत उन भोजन माताओं को काम दिया जाएगा जिनका बच्चा स्कूल में पढ़ाई कर रहा है। यही नहीं पहली वरीयता उन भोजन माताओ को दी जाएगी जो निर्धन परिवार से होंगे।
साथ ही शिक्षा मंत्री ने सभी शिक्षा अधिकारियों को नए शिक्षा सत्र में सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार 180000 बच्चों को प्रवेश देने का लक्ष्य दिया गया है। साथी स्कूलों को बेहतर देखरेख व शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए शिक्षा मंत्री ने सभी खंड शिक्षा व जिला शिक्षा अधिकारियों को एक-एक स्कूल गोद लेने के भी निर्देश दिए हैं।
Discussion about this post