You might also like
देहरादून/श्रीनगर। उत्तराखंड की राजनीति में हलचल मचाने वाले आत्महत्या प्रकरण के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली पर बड़ी कार्रवाई की गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने उन्हें पद से मुक्त कर दिया है।
मामला डोईवाला निवासी जितेंद्र नेगी (मूल निवासी तलसारी, पौड़ी) की आत्महत्या से जुड़ा है। जितेंद्र नेगी ने बीते दिन श्रीनगर में खुद को गोली मार ली थी। इससे पहले उन्होंने एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जिसमें भाजपा नेता हिमांशु चमोली पर गंभीर ठगी के आरोप लगाए।
वीडियो में जितेंद्र ने दावा किया कि उससे कुल 57 लाख से अधिक रुपए की ठगी की गई।
-
समय-समय पर लाखों रुपए के मोबाइल फोन हिमांशु चमोली ने अपनी पत्नी और भाई के नाम पर लिए।
-
जमीन दिलाने के नाम पर भी उससे मोटी रकम ऐंठी गई।
-
यहां तक कि एक न्यूज़ पोर्टल/चैनल शुरू करने का झांसा देकर भी उससे बड़ी रकम वसूली गई।
आरोप है कि जब जितेंद्र ने पैसे वापस मांगे तो भाजपा नेता ने इंकार कर दिया, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि हिमांशु चमोली को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इधर, घटना के बाद जितेंद्र नेगी का डोईवाला स्थित घर बंद मिला और परिजन श्रीनगर रवाना हो चुके हैं। मोहल्ले में शोक और स्तब्धता का माहौल है।
वहीं, वीडियो वायरल होने और गिरफ्तारी के बाद भाजपा नेतृत्व ने तत्काल संज्ञान लेते हुए हिमांशु चमोली को संगठनात्मक जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया।
Discussion about this post