जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर निगम और पुलिस टीम ने की कार्रवाई
देहरादून। जिला प्रशासन की टीम ने शनिवार को सार्वजनिक रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटाते हुए गेट को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई अपर नगर मजिस्ट्रेट अपूर्वा सिंह की देखरेख में की गई।
दरअसल, बीते माह के अंतिम सप्ताह में सिरमौर किशननगर निवासी प्रदीप ने जिलाधिकारी संविन बंसल के जनदर्शन कार्यक्रम में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि उनके पिता गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, लेकिन सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण कर लगाए गए गेट और उसके ऊपर बने पाइप के कारण एम्बुलेंस घर तक नहीं पहुँच पाती। आपात स्थिति में उन्हें गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने उप नगर आयुक्त, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर और अपर नगर मजिस्ट्रेट को संयुक्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
निर्देशों का पालन करते हुए जेब्रा फोर्स, महिला पुलिस बल, नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने सिरमौर मार्ग पर अतिक्रमण कर बनाए गए गेट को ध्वस्त कर दिया।
जिलाधिकारी का सख्त संदेश
जिलाधिकारी संविन बंसल ने कहा कि जनहित के मामलों में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन आमजन की सुविधा और आपातकालीन सेवाओं की सुगमता सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर कार्रवाई करता रहेगा।
Discussion about this post