देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल और उत्तराखण्ड एक्स-सर्विसमैन लीग (UESL) के बीच शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया गया। इस करार से पूर्व सैनिकों, अधिकारियों और उनके परिजनों को अब सीजीएचएस दरों पर उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
MoU पर हुए हस्ताक्षर
समझौता ज्ञापन पर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गौरव रतूड़ी और यूईएसएल की ओर से प्रेसीडेंट मेजर जनरल एम.एल. असवाल तथा वाइस प्रेसीडेंट कर्नल अमित पांड्या ने हस्ताक्षर किए।
सभी लाभार्थियों के लिए राहत
इस पहल के तहत अस्पताल अब न सिर्फ पूर्व सैन्य कर्मियों, बल्कि गैर-सीजीएचएस लाभार्थियों को भी ओपीडी और आईपीडी उपचार सीजीएचएस दरों पर उपलब्ध कराएगा।
डॉ. गौरव रतूड़ी ने बताया कि इस समझौते से पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को उच्चस्तरीय मेडिकल और सर्जिकल सेवाएं रियायती दरों पर मिलेंगी।
सम्मान और सहयोग की मिसाल
पूर्व सैनिक समुदाय ने इस करार को “सम्मान और सहयोग की मिसाल” करार दिया है। इस मौके पर डॉ. कर्नल सलिल गर्ग, डायरेक्टर, कार्डियक साइंसेज, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल भी मौजूद रहे।
Discussion about this post