मृतक छात्र की पहचान
मृतक छात्र की पहचान 19 वर्षीय नीरज पुत्र छोटे लाल, निवासी दरऊ (किच्छा) के रूप में हुई है। नीरज पंत विवि में बीटेक इलेक्ट्रिकल प्रथम वर्ष का छात्र था और विपिन सिंह रावत छात्रावास के कमरे नंबर 75 में रह रहा था।
पढ़ाई को लेकर थी चिंता
जानकारी के अनुसार, नीरज की अंग्रेजी कमजोर थी और इसी वजह से वह पढ़ाई में खुद को असमर्थ महसूस करता था। कई बार उसने इस बात को लेकर अपने परिवार से चिंता भी जताई थी। परिजन लगातार उसे समझाते रहे, लेकिन नीरज डिप्रेशन से जूझता रहा।
हॉस्टल में मिला शव
शुक्रवार सुबह नीरज क्लास में नहीं गया। जब दोपहर करीब 1 बजे उसके रूम पार्टनर वापस लौटे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। सूचना पर वार्डन और अन्य छात्र पहुंचे। दरवाजे के ऊपर लगे कांच को तोड़कर देखा गया तो नीरज का शव फंदे से लटका मिला। इसके बाद तुरंत पंत विवि सुरक्षा अधिकारी और पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस जांच में मिला सुसाइड नोट
मौके पर पहुंचे पंतनगर थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत ने बताया कि छात्र के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। उसमें लिखा था– “मां-पिताजी मुझे माफ करना, मैं जा रहा हूं…”। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इस घटना के बाद मृतक छात्र के परिवार में कोहराम मच गया है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं और पूरे विश्वविद्यालय परिसर में शोक की लहर है।
Discussion about this post