You might also like
पिथौरागढ़: भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून ने 15 सितम्बर 2025 को जारी मौसम पूर्वानुमान में पिथौरागढ़ समेत उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश, गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तेज वर्षा के चलते अतिवृष्टि जैसी स्थिति भी बन सकती है।
जिला प्रशासन ने घोषित की एक दिन की छुट्टी
मुख्य शिक्षा अधिकारी पिथौरागढ़ ने आदेश जारी कर बताया कि छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए 16 सितम्बर 2025 (मंगलवार) को विकासखंड धारचूला, मुनस्यारी और डीडीहाट में कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश रहेगा।
छात्रवृत्ति परीक्षा होगी यथावत
हालांकि, आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि 16 सितम्बर को होने वाली मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा (कक्षा 6 एवं कक्षा 9) पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही संपन्न कराई जाएगी।
प्रशासन ने दिए निर्देश
जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास विभाग) को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
Discussion about this post