निजी शिक्षण संस्थानों की मनमानी के खिलाफ मंगलवार को शहर कांग्रेस कमेटी,नई टिहरी जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रर्दशन
करेगी
पूर्व में भी प्रशासन को ज्ञापन में शिक्षण संस्थानों के द्वारा मनमानी फीस वसूली की शिकायत की गई थी जिसका संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी के द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी को उक्त संस्थानों की जांच सौंपी गई।
मुख्य शिक्षा अधिकारी के द्वारा जिलाधिकारी को अपनी जांच आख्या भेज दी गई है किंतु कई दिन बीतने के बाद भी ना तो जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जा रही है और ना ही शिक्षण संस्थानों पर कोई नकेल कसी जा रही है जिससे अभिभावकों में रोष व्याप्त है।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल (मोनू) ने बताया कि जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करते हुए स्कूलों पर कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर दिनांक 17 मई 2022 (मंगलवार) को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
Discussion about this post