देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितम्बर) पर शुरू हुए “स्वस्थ नारीः सशक्त परिवार अभियान” को देहरादून स्थित श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज एवं श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने नई गति प्रदान की।
महिला स्वास्थ्य को समर्पित इस विशेष पहल के तहत अस्पताल के विशेषज्ञों ने ओवेरियन, यूटरस और सर्विक्स कैंसर पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया और उपस्थित महिलाओं को शुरुआती लक्षण, रोकथाम एवं उपचार संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ
बुधवार को श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। इस अवसर पर –
-
डॉ. मनोज गुप्ता (निदेशक, श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज)
-
डॉ. अनिल मलिक (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक)
-
डॉ. अजय पंडिता (चिकित्सा अधीक्षक)
-
डॉ. गौरव रतूड़ी (चिकित्सा अधीक्षक)
-
डॉ. अंजलि चौधरी (वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ)
ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विशेषज्ञों ने बताए कैंसर के शुरुआती लक्षण
कार्यक्रम में डॉ. यामिनी कंसल (एसोसिएट प्रोफेसर एवं गाइनोकोलॉजी ऑन्कोलॉजिस्ट, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल) ने विस्तार से जानकारी दी कि –
-
ओवेरियन कैंसर: लगातार पेट फूलना, भूख न लगना, बार-बार पेशाब आना, पेट दर्द।
-
यूटरस कैंसर: रजोनिवृत्ति के बाद असामान्य रक्तस्राव, अनियमित माहवारी।
-
सर्विक्स कैंसर: असामान्य सफेद पानी, संभोग के बाद रक्तस्राव, योनि में दर्द।
उन्होंने बताया कि समय-समय पर पैपस्मीयर टेस्ट, एचपीवी वैक्सीन और स्त्री रोग विशेषज्ञ से परामर्श इन कैंसरों से बचाव का सबसे बड़ा उपाय है। वहीं शुरुआती अवस्था में सर्जरी और रेडियोथेरेपी, और गंभीर अवस्था में कीमोथेरेपी व टारगेटेड थैरेपी प्रभावी रहती है।
“स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की आधारशिला”
इस अवसर पर डॉ. मनोज गुप्ता ने कहा –
“आज का दिन विशेष है, जब हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिवस हर्ष और उल्लास के साथ मना रहे हैं। यह अवसर हमें समाज के लिए कुछ नया करने और महिलाओं के स्वास्थ्य की दिशा में ठोस कदम उठाने की प्रेरणा देता है।”
उन्होंने बताया कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले व्यापक स्वास्थ्य पखवाड़ा कार्यक्रम में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करेगा।
यह अभियान समाज को स्पष्ट संदेश देता है कि –
👉 स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की नींव है।
निष्कर्ष
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल और श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट की यह पहल निश्चित रूप से प्रदेश की महिलाओं को स्त्री रोग संबंधी कैंसर के प्रति जागरूक करने और उनके स्वास्थ्य को सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
Discussion about this post