13 गंभीर मरीजों का ट्रांसशिपमेंट कर सुरक्षित पहुंचाया देहरादून अस्पताल
देहरादून। अतिवृष्टि के कारण मसूरी रोड का एक हिस्सा वाशआउट हो जाने से मसूरी देहरादून से सीधा संपर्क टूट गया। ऐसे में डायलिसिस और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों की जान पर संकट खड़ा हो गया। जिला प्रशासन के हस्तक्षेप से बुधवार को 13 गंभीर मरीजों को ट्रांसशिपमेंट कर सुरक्षित देहरादून अस्पताल पहुंचाया गया।
एयरलिफ्ट की योजना, मौसम ने डाला अड़ंगा
जिलाधिकारी ने मरीजों को एयरलिफ्ट करने की योजना बनाई थी, लेकिन खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर सेवा संभव नहीं हो सकी। इसके बाद डीएम के निर्देश पर मरीजों का ट्रांसशिपमेंट जमीनी मार्ग से किया गया।
एसडीएम मसूरी और कुमकुम जोशी ने संभाला मोर्चा
जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी मसूरी राहुल कुमार और उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने मोर्चा संभाला। क्षतिग्रस्त सड़क पार कर मरीजों को सुरक्षित दूसरी ओर पहुंचाया गया और फिर एम्बुलेंस के जरिए देहरादून अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान फोर्स और राजस्व कर्मचारियों की टीम भी मौके पर मौजूद रही।
किन मरीजों को पहुंचाया गया
ट्रांसशिपमेंट के दौरान कुल 13 मरीज देहरादून लाए गए, जिनमें शामिल थे:
-
9 डायलिसिस मरीज
-
1 हार्ट अटैक मरीज
-
1 हेड इंजरी मरीज
-
1 फ्रैक्चर (मेटाकार्पल बोन) मरीज
-
1 वर्षीय शिशु (ARDAS से पीड़ित)
इन सभी मरीजों को तत्काल इलाज की आवश्यकता थी। खासकर डायलिसिस मरीजों का समय निकल चुका था और देरी जानलेवा हो सकती थी।
जिला प्रशासन की तत्परता से बची जानें
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मसूरी की ओर से अनुरोध के बाद प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया। खराब मौसम और सड़क क्षति जैसी मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद, प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से 13 गंभीर मरीजों को समय पर उपचार मिल सका।
Discussion about this post