चमोली जिले के नंदानगर तहसील क्षेत्र में अतिवृष्टि और भूस्खलन ने भारी तबाही मचा दी है। ग्राम कुंतरी लगाफाली वार्ड में मलबे की चपेट में आने से 6 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं। ताजा तस्वीरों में गिरते मकान और बचने की कोशिश करते लोगों की चीख-पुकार से इलाका दहल गया।
10 लोग लापता, नामों की सूची जारी
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, कुल 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं। इनमें से 8 लोग कुंतरी लगाफाली और 2 लोग धुरमा गाँव से हैं।
कुंतरी लगाफाली गाँव से लापता:
-
कुंवर सिंह (42) पुत्र बलवंत सिंह
-
कांता देवी (38) पत्नी कुंवर सिंह
-
विकास (10) पुत्र कुंवर सिंह
-
विशाल (10) पुत्र कुंवर सिंह
-
नरेन्द्र सिंह (40) पुत्र कुताल सिंह
-
जगदम्बा प्रसाद (70) पुत्र ख्याली राम
-
भागा देवी (65) पत्नी जगदम्बा प्रसाद
-
देवेश्वरी देवी (65) पत्नी दिलबर सिंह
धुरमा गाँव से लापता:
-
गुमान सिंह (75) पुत्र चन्द्र सिंह
-
ममता देवी (38) पत्नी विक्रम सिंह
राहत और बचाव कार्य
एसडीआरएफ टीम मौके पर मौजूद है, वहीं एनडीआरएफ की टीम गोचर से नंदप्रयाग के लिए रवाना हो चुकी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने मेडिकल टीम और एंबुलेंस भेज दी है। घायलों का इलाज तुरंत शुरू कर दिया गया है।
प्रशासन की सख्त निगरानी
जिला प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और युद्धस्तर पर राहत व बचाव कार्य चल रहा है।
मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए रातभर ऑपरेशन जारी रहेगा। इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं।
Discussion about this post