सीज़न ओपनर में बड़ा उलटफेर
देहरादून, महिला उत्तराखंड प्रीमियर लीग (Women’s Uttarakhand Premier League 2025) के पहले मुकाबले में पिथौरागढ़ हरिकेंस ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए पिछली बार की चैंपियन मसूरी थंडर्स को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत की।
मानसी जोशी का जबर्दस्त स्पेल
पूर्व मसूरी थंडर्स कप्तान मानसी जोशी इस सीज़न हरिकेंस की ओर से खेलते हुए नजर आईं। उन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत ही विकेट मेडन ओवर डालकर की और 2 ओवर में 1/3 का प्रभावशाली स्पेल किया। वहीं, ईशा गुलरिया और रुद्रा शर्मा ने 2-2 विकेट लेकर मसूरी की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
मसूरी थंडर्स की बैटिंग फ्लॉप
नई कप्तान अमीषा बहुखंडी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन टीम पावरप्ले में संघर्ष करती रही और 6 ओवर में सिर्फ 25/2 बना सकी।
-
रीना जिंदल ने 37 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को संभालने में नाकाम रहीं।
-
13वें ओवर में उनके आउट होने के बाद पूरी टीम 91 रन पर ऑलआउट हो गई।
हरिकेंस की दमदार बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करते हुए मनीषा कुंवर (17 रन, 21 गेंदों पर) ने आक्रामक शुरुआत दी। इसके बाद
-
अनन्या मेहरा (35 रन, 39 गेंदों पर) और
-
नंदिनी कौशिक (नाबाद 31 रन, 34 गेंदों पर)
ने 55 गेंदों पर 53 रन की साझेदारी कर टीम को 17 ओवरों में आसान जीत दिला दी।
प्लेयर ऑफ द मैच – अनन्या मेहरा
अनन्या मेहरा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए Player of the Match चुना गया।
-
गेंदबाजी: 3.5 ओवर, 14 रन, 1 विकेट
-
बल्लेबाजी: 35 रन
उन्हें यूपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन सुनील कुमार जोशी ने ट्रॉफी और ₹10,000 का चेक प्रदान किया।
आज का अगला मुकाबला
शाम को दूसरा मैच नीलम भारद्वाज की कप्तानी वाली टिहरी क्वीन्स और श्वेता वर्मा की हरिद्वार स्टॉर्म के बीच खेला जाएगा।
Discussion about this post