देहरादून। विश्व हृदय दिवस (World Heart Day) के अवसर पर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के सभागार में “Keep the Beat, Love Your Heart” थीम पर रंगारंग और शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्वागत व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ अस्पताल के हृदय रोग विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. तनुज भाटिया के स्वागत अभिभाषण से हुआ। उन्होंने विश्व हृदय दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 29 सितंबर को पूरी दुनिया में यह दिवस हृदय रोगों से बचाव और जनजागरूकता के लिए मनाया जाता है।
इसके उपरांत सरस्वती वंदना की गई।
कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन डॉ. मनोज गुप्ता (निदेशक, श्री गुरु राम राय इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज), डॉ. अशोक नायक (प्राचार्य), डॉ. गौरव रतूड़ी (चिकित्सा अधीक्षक) द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
- कैथलैब स्टाफ भूपेंद्र लिंबू ने गिटार की मधुर धुनों पर गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध किया।
- सीसीयू और डे-केयर स्टाफ सध्या व टीम ने गढ़वाली गीतों पर समूह नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
- कार्डिक एचडीयू स्टाफ ने भी आकर्षक समूह नृत्य पेश किया।
- 13 वर्षीय बालिका अनुष्का जोशी ने आर्टिस्टिक योगा का प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया।
शैक्षणिक गतिविधियों से बढ़ा ज्ञान
- रिवाइव हार्ट फाउंडेशन द्वारा डिजाइन की गई Clinical Questions in Cardiology विषयक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसका संचालन प्रो. डॉ. तनुज भाटिया ने किया।
- मानव पुतले (मैनिक्विन) की मदद से हृदय रोग विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को सीपीआर (Cardiopulmonary Resuscitation) तकनीक सिखाई, जिससे आपातकालीन स्थिति में जीवन बचाने की जानकारी दी गई।
- डॉ. अनामिका ने योग और ध्यान के महत्व पर प्रकाश डाला।
धन्यवाद व समापन
कार्यक्रम के अंत में प्रो. डॉ. तनुज भाटिया ने सभी प्रतिभागियों, डॉक्टरों और स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया।
मंच संचालन सिमरन अग्रवाल और कार्डियोलॉजी विभाग के वरिष्ठ समन्वयक तनमय भटनागर ने किया।
विशेष उपस्थिति
इस अवसर पर डॉ. पुनीत ओहरी, डॉ. ललित कुमार वार्ष्णेय, डॉ. रिचा शर्मा, डॉ. आलोक कुमार, डॉ. निधि जैन, डॉ. आर.के. वर्मा, डॉ. नारायण जीत, डॉ. संजय साधु, डॉ. भावना प्रभाकर समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
Discussion about this post