देहरादून। उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने गुरुवार को श्री दरबार साहिब में मत्था टेका। इस अवसर पर उन्होंने श्री दरबार साहिब के सज्जादे गद्दी नशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से शिष्टाचार भेंट की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान दोनों के बीच समसामयिक विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। भगत सिंह कोश्यारी ने विशेष रूप से उत्तराखण्ड के विकास में स्वास्थ्य सेवाओं के योगदान की सराहना की और श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल को प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा का मजबूत स्तंभ बताया।
उन्होंने कहा कि एसजीआरआर ग्रुप के तहत संचालित श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, एसजीआरआर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज तथा एसजीआरआर पब्लिक स्कूल समाज के प्रति अद्वितीय सेवा कर रहे हैं। स्वास्थ्य, चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में इन संस्थानों का योगदान अनुकरणीय है।
इस अवसर पर श्री दरबार साहिब की परंपरा के अनुसार भगत सिंह कोश्यारी का ससम्मान स्वागत किया गया। श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने कहा कि भगत सिंह कोश्यारी जनमानस के बीच एक लोकप्रिय नेता हैं और राजनीतिक मामलों में उनकी गहरी समझ उनके दूरदर्शी विजन को दर्शाती है।












Discussion about this post