उत्तराखंड में अब ठंड ने दस्तक दे दी है और मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 22 अक्तूबर को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इससे मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और सर्दी का असर बढ़ने लगेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी के भी आसार हैं। इससे प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में ठंडक बढ़ेगी।
हालांकि राहत की बात यह है कि 23 से 27 अक्तूबर तक प्रदेशभर में मौसम साफ और शुष्क रहने का अनुमान है। इस दौरान धूप खिली रहने से दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन सुबह और रात के समय ठंड और कोहरा बढ़ेगा।
मौसम विभाग की अपील: पर्वतीय क्षेत्रों में सफर करने वाले लोग मौसम के पूर्वानुमान पर नजर रखें और जरूरी एहतियात बरतें। ऊंचाई वाले इलाकों में जाने से पहले गर्म कपड़ों की उचित व्यवस्था करें।












Discussion about this post