You might also like
कमरे में मिला शव, हाथ में लगा था कैनुला
जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह परिवार ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो अशोक बिस्तर पर मृत अवस्था में मिला। उसके बाएं हाथ पर कैनुला लगा था। कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट, मोबाइल फोन, दो खाली सिरिंज और एक शीशी बरामद हुई।
फील्ड यूनिट की मदद से मौके पर जांच की गई। चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक द्वारा खुद को जहर का इंजेक्शन लगाने की बात सामने आई है।
सुसाइड नोट में नहीं लगाए कोई आरोप
पुलिस के अनुसार, सुसाइड नोट में अशोक ने किसी को भी अपनी मौत का जिम्मेदार नहीं ठहराया है। उसने अपने मोबाइल और अन्य अकाउंट्स के पासवर्ड नोट में लिखे हैं ताकि परिजनों को आगे कोई दिक्कत न हो।
भावुक संदेश में मांगी माफी
सुसाइड नोट में अशोक ने अपने परिवार, खासकर पिता से भावुक शब्दों में माफी मांगी है। उसने लिखा है—
“पापा, मैंने आपका दिल दुखाया है… मुझे माफ कर देना। मेरी मोटरसाइकिल का ध्यान रखना, उसे आप चलाना। मेरे अकाउंट से रुपये निकालकर बहन की शादी में लगाना।”
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जांच जारी है।












Discussion about this post