तड़के 3:30 बजे लगी आग, दो घंटे में पाया गया नियंत्रण
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 3:30 बजे फायर ब्रिगेड को सूचना मिली कि हीरालाल मार्ग स्थित एक कबाड़ी की दुकान में आग लगी है। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बाहर से बंद था शटर, अंदर मिला जला हुआ शव
फायर टीम जब मौके पर पहुंची तो दुकान का शटर बाहर से बंद था। टीम ने ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और आग बुझाने के दौरान एक युवक का जला हुआ शव बरामद किया। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया – “अंदर से आ रही थी बचाओ-बचाओ की आवाज”
प्रत्यक्षदर्शी शिव कुमार ने बताया कि सुबह जब उन्होंने दुकान में आग देखी, तो अंदर से किसी के “बचाओ-बचाओ” चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। लेकिन शटर बंद होने के कारण किसी को बाहर नहीं निकाला जा सका। इसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस बोली – खिड़की से घुसा होगा युवक, जांच जारी
कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दुकान के ऊपरी हिस्से की खिड़की में ग्रिल नहीं लगी थी। संभव है कि कोई व्यक्ति इसी रास्ते से अंदर आया हो और आग लगने के दौरान उसकी मौत आग की लपटों में फंसने से हो गई हो।
“घटना की जांच की जा रही है। युवक की शिनाख्त के बाद ही स्पष्ट होगा कि वह वहां कैसे पहुंचा।”
— कैलाश चंद्र भट्ट, कोतवाल ऋषिकेश
फायर अफसर बोले – आग के कारणों की जांच जारी
फायर अफसर गिरीश लोनी ने बताया कि आग लगने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य कारण से आग लगने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
फिलहाल जांच जारी
पुलिस और फायर विभाग दोनों टीमें मौके का मुआयना कर रही हैं। फिलहाल युवक की पहचान और आग लगने के कारणों की जांच जारी है।











Discussion about this post