किन पर चल रही है जांच?
सूत्रों के मुताबिक, जिन लोगों के ठिकानों पर इनकम टैक्स रेड (Income Tax Raid Dehradun) चल रही है, उनमें प्रमुख बिल्डर राकेश बत्ता, कमल अरोड़ा, इंदर खत्री, और कसीगा स्कूल के संचालक रमेश बत्ता के नाम शामिल हैं। इसके अलावा, शराब कारोबारी कमल अरोड़ा और प्रदीप वालिया के ठिकानों पर भी छानबीन की जा रही है।
कहां-कहां पहुंची इनकम टैक्स की टीमें?
विभाग की टीमें एमकेपी रोड, द्वारका स्टोर एरिया, और राजपुर रोड समेत कई इलाकों में एक साथ पहुंचीं। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान विभाग को करोड़ों रुपए के अघोषित लेनदेन (Unaccounted Transactions) के सबूत मिले हैं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
कार्रवाई के पीछे की बड़ी वजह
आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि कुछ समय से बिल्डिंग प्रोजेक्ट्स और शराब कारोबार में कैश ट्रांजेक्शन और टैक्स चोरी (Tax Evasion) की शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं इनपुट्स के आधार पर जांच टीमों ने बुधवार सुबह यह बड़ी कार्रवाई शुरू की।
पूरे शहर में मचा हड़कंप
छापेमारी की खबर फैलते ही रियल एस्टेट कारोबार (Real Estate Business) और शराब व्यापार (Liquor Business) से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है। शहर के कई कारोबारी अपने दस्तावेज़ों की जांच में जुट गए हैं।












Discussion about this post