चार दिवसीय 66वीं AMI Annual International Conference & Research Conclave 2025 का भव्य शुभारंभ आज DBUU परिसर में हुआ, जिसमें देश–विदेश से वैज्ञानिक और शोधकर्ता शामिल हुए।
मुख्य अतिथि डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा बोले – “माइक्रोबायोलॉजी भविष्य की तकनीक का आधार”
उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड सरकार ने कहा—
“माइक्रोबायोलॉजी को Artificial Intelligence (AI) और Technology से जोड़ने की आवश्यकता है। यह विज्ञान न केवल हमारे शरीर बल्कि पर्यावरण, कृषि, चिकित्सा और उद्योग से भी गहराई से जुड़ा है। आने वाले समय में Microbiology & Biotech Research भविष्य की तकनीक का आधार बनेगी।”
प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति में हुआ शुभारंभ
दीप प्रज्ज्वलन कर कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों में शामिल रहे—
-
डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा – सचिव, उच्च शिक्षा विभाग
-
प्रो. गोवर्धन दास – हेड, स्कूल ऑफ ऑनर्स, IISER
-
श्री संजय बंसल – प्रेसिडेंट, DBUU
-
श्री अमन बंसल – वाइस प्रेसिडेंट, DBUU
-
प्रो. अजय कुमार – वाइस चांसलर, DBUU
-
प्रो. प्रिंस कुमार – प्रेसिडेंट, AMI
-
प्रो. नमिता सिंह – जनरल सेक्रेटरी, AMI
-
प्रो. नबील अहमद – जनरल सेक्रेटरी, कॉन्क्लेव
चार दिन तक चलेगा वैज्ञानिक मंथन
चार दिवसीय इस International Conference on Microbiology & Research Innovation में देश–दुनिया के 20 से अधिक वैज्ञानिक और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।
इस दौरान:
-
500 से अधिक Research Papers प्रस्तुत होंगे
-
Scientific Seminars, Panel Discussions और Workshops आयोजित होंगी
-
Poster Competition और Expert Talks भी मुख्य आकर्षण रहेंगी
DBUU के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि
AMI की वार्षिक कॉन्फ्रेंस अब तक केवल सरकारी या राष्ट्रीय संस्थानों में आयोजित होती रही है। पहली बार किसी प्राइवेट यूनिवर्सिटी को यह जिम्मेदारी मिलना DBUU की रिसर्च क्षमता, आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर और अंतरराष्ट्रीय स्तर की शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रमाण है।
डीबीबीयू ने न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश में शिक्षा और शोध के क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका साबित की है।












Discussion about this post