उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) परीक्षा-2025 के लिए नई भर्ती विज्ञप्ति जारी कर दी है।
समूह ‘ग’ के तहत कुल 180 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इसका आधिकारिक विज्ञापन 14 नवंबर 2025 को जारी किया गया।
यह भर्ती वेतनमान वेतन बैण्ड-1 (5200-20200) और ग्रेड पे 2000, यानी सातवें वेतन आयोग लेवल-3 के अनुसार की जाएगी।

कितनी रिक्तियां, किस श्रेणी में?
विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कुल 180 पदों में आरक्षण का बंटवारा इस प्रकार है—
- अनुसूचित जाति (SC): 31 पद
- अनुसूचित जनजाति (ST): 02 पद
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 10 पद
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 12 पद
- अनारक्षित (General): 125 पद
जनपदवार रिक्तियों का पूरा विवरण
प्रदेश के 13 जिलों में पदों का वितरण इस प्रकार है—
- अल्मोड़ा – 26
- बागेश्वर – 14
- चमोली – 20
- चम्पावत – 03
- देहरादून – 06
- हरिद्वार – 14
- नैनीताल – 20
- पौड़ी गढ़वाल – 15
- पिथौरागढ़ – 15
- रूद्रप्रयाग – 14
- टिहरी गढ़वाल – 15
- उधमसिंह नगर – 10
- उत्तरकाशी – 08
आरक्षण और विस्तृत श्रेणीवार विवरण के लिए अभ्यर्थी विज्ञापन के साथ संलग्न परिशिष्ट ‘क’ का अवलोकन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
- विज्ञापन जारी होने की तिथि: 14 नवंबर 2025
- ऑनलाइन आवेदन शुरू: 20 नवंबर 2025
- आवेदन की आख़िरी तिथि: 10 दिसंबर 2025 (शाम 5 बजे तक)
- शुल्क जमा करने की आख़िरी तिथि: 10 दिसंबर 2025 (शाम 5 बजे तक)
आवेदन कैसे करें?
अभ्यर्थी 20 नवंबर से 10 दिसंबर 2025 तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट
👉 www.ukmssb.org
पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक विज्ञापन में दिए गए सभी निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ लें।
विभाग की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि रिक्तियों की संख्या परिस्थितियों के अनुसार बढ़ या घट सकती है।











Discussion about this post