ओवरटेक विवाद बना झगड़े की वजह, लैंड क्रूज़र और बोलेरो से रोककर मारपीट
पीड़ित आर. यशोवर्धन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह दिलाराम चौक से साईं मंदिर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पैसेफिक मॉल के पास पीछे से आ रही कार ने ओवरटेक करने की कोशिश की। सड़क संकरी होने के कारण वह साइड नहीं दे पाए।
आरोप है कि मसूरी डायवर्जन पहुंचते ही एक सफेद लैंड क्रूज़र और बोलेरो ने उनकी कार को टक्कर मारकर रोक लिया। लैंड क्रूज़र से उतरे व्यक्ति और साथ में मौजूद पुलिस गनर ने उन्हें गाड़ी से खींचकर जमकर पिटाई कर दी।
गनर ने सड़क पर गिराया, लात-घूंसे मारे, चालक को दिखाई पिस्तौल
यशोवर्धन के अनुसार गनर राजेश सिंह ने उन्हें सड़क पर गिराया और कई बार लात-घूंसे मारे।
एक अन्य व्यक्ति ने उनके चालक को पिस्तौल दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित का आरोप है कि उनके शर्ट पर लगे राष्ट्रीय ध्वज पर भी लात मारी गई, जो गंभीर अपराध है। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
SSP ने दी जानकारी: आरोपी की पहचान पुख्ता, गनर निलंबित
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में कार में मौजूद लोगों की पहचान दिव्य प्रताप सिंह और पुलिस गनर राजेश सिंह के रूप में हो गई है।
हरिद्वार पुलिस लाइन से गनर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई और उसे तुरंत निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस ने बोलेरो वाहन को कब्जे में लेकर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।
तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज, जांच तेज
राजपुर थाना पुलिस ने यशोवर्धन की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब CCTV फुटेज, लोकेशन और अन्य साक्ष्यों की मदद से जांच को आगे बढ़ा रही है।












Discussion about this post