नजीबाबाद/मण्डावर: श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, देहरादून तथा श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल, देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को खेल मैदान, नेशनल मार्केट, मण्डावर में विशाल कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्रभर से आए 1560 लोगों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
मुख्य अतिथि विधायक मौसम चौधरी ने किया शुभारंभ
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय विधायक, नजीबाबाद श्री मौसम चौधरी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उन्होंने कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाने का यह प्रयास “जनसेवा की सच्ची मिसाल” है। उन्होंने आयोजन को समाज को स्वस्थ एवं जागरूक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
अस्पताल प्रबंधन को समाजसेवियों ने दिया धन्यवाद
कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी सुमित प्रजापति ने श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में स्वास्थ्य सेवाएँ गाँव-गाँव तक पहुँचाने का अभियान लगातार मजबूत हो रहा है। उन्होंने इसे समाज कल्याण की प्रेरणादायक पहल बताया।
कैंसर विशेषज्ञों ने बताए लक्षण, रोकथाम और शुरुआती उपचार के फायदे
अस्पताल के कैंसर विशेषज्ञ डॉ. शाहनवाज नाजिर ए जंखवाला ने लोगों को कैंसर के शुरुआती लक्षण, कारण और रोकथाम के उपायों की जानकारी दी।
उन्होंने कहा—
“कैंसर से डरने की नहीं, बल्कि जागरूक रहने की जरूरत है। समय पर जांच और स्वस्थ जीवनशैली से इस बीमारी से बचाव और शुरुआती अवस्था में पूर्ण उपचार संभव है।”
विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने की निःशुल्क जांच
शिविर में अस्पताल के कई विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने रोगियों की जांच कर निःशुल्क परामर्श एवं दवाइयाँ प्रदान कीं।
शामिल प्रमुख डॉक्टर:
-
न्यूरोलॉजी – डॉ. शुभांकर गेट
-
कार्डियोलॉजी – डॉ. जयकृत चौधरी
-
IVF एवं स्त्री रोग – डॉ. अंकिता अरोड़ा
-
मेडिसिन – डॉ. हिमांशु कुकरेती, डॉ. शितांशु शर्मा
-
बाल रोग – डॉ. ऋषभ यादव
-
ईएनटी – डॉ. सौरभ नौटियाल
-
नेत्र रोग – डॉ. गुरमीत सिंह
-
हड्डी रोग – डॉ. मोहित कुमार, डॉ. रोहित शर्मा
-
सर्जरी – डॉ. राहित जरीवाल
-
त्वचा एवं यौन रोग – डॉ. सुमित पांडे
-
मनोरोग – डॉ. अभिजीत आनंद
-
दंत विभाग – डॉ. मोनिका रावत
-
फिजियोथेरपी – डॉ. आयुषी वर्मा, डॉ. मुस्कान, डॉ. काजल
अस्पताल की टीम ने सभी रोगियों की ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर जांच भी निःशुल्क की और जरूरतमंदों को मुफ्त दवाइयाँ वितरित कीं।
स्कूल स्टाफ और छात्र-छात्राओं की रही विशेष भागीदारी
श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, नजीबाबाद के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
मुख्य शामिल लोग:
-
प्रधानाचार्य – अनुसुइया वर्मा
-
उप प्रधानाचार्य – नरदेव सिंह
-
रीता राजपूत, ज्योति चौहान, राजेश कुकरेती, जीत बहादुर, तरुण कुमार एवं अन्य स्टाफ
स्थानीय लोगों का मिला भरपूर सहयोग
शिविर की सफलता में स्थानीय सहयोगियों—
सुमित प्रजापति, फैज अहमद फैजी (जनसंपर्क अधिकारी), बुंदूं खां, मोहम्मद फैजान, नौशाद अहमद और मोहम्मद आदिल फरीदी का योगदान उल्लेखनीय रहा।
विस्तृत जनभागीदारी ने इस स्वास्थ्य अभियान को और अधिक मजबूत बनाने का संदेश दिया।












Discussion about this post