नैनीताल। ऊत्तराखण्ड के नैनीताल में खतरनाक पहाड़ियों पर घूमने गए छह छात्रों में से एक बच्चा रास्ता भटककर लापता हो गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस, वन विभाग और दमकल विभाग की टीमों ने रातभर गहन सर्च ऑपरेशन चलाया। करीब 20 घंटे बाद रुद्रपुर निवासी 17 वर्षीय छात्र जयस को सकुशल बरामद कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर से नैनीताल घूमने आए छह स्कूली छात्रों ने शहर की सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखला नयना पीक तथा कैमल्स बैक जाने का कार्यक्रम बनाया। लौटते समय छात्रों में पहले पहुँचने को लेकर रेस हो गई। इस दौरान चार छात्र कैमल्स बैक पहुँच गए, लेकिन दो छात्रों में से 17 वर्षीय जयस रास्ता भटक गया।
दोस्तों ने काफी देर इंतजार के बाद उससे फोन पर संपर्क किया, जहां जयस ने बताया कि वह किसी झरने की ओर भटक गया है। थोड़ी देर बाद उसकी मोबाइल बैटरी खत्म हो गई और संपर्क टूट गया। साथी छात्रों ने सुरक्षित स्थान पहुँचकर पुलिस को सूचना दी।
रात में ही मल्लीताल पुलिस, वन विभाग, दमकल विभाग की टीमें सर्च ऑपरेशन में जुट गईं। सुबह होते ही एसडीआरएफ की टीम भी ऑपरेशन में शामिल हो गई। बेतालघाट, रातिघाट, गैरीखेत और पिटरिया क्षेत्रों में घंटों तलाशी अभियान चलाया गया। स्थानीय लोग भी रेस्क्यू में सहयोग करते रहे।
लगातार प्रयासों के बाद लगभग 20 घंटे बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने छात्र जयस को सुरक्षित ढूंढ निकाला, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।












Discussion about this post