उत्तराखंड के त्यूनी क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों ने कुछ शिकारियों को पकड़ा। शिकारियों के पास से पुलिस ने हिरण प्रजाति के दो मृत घुरड़ के साथ ही आरोपियों के पास से एक रायफल व कारतूस बरामद किया था।
इसके बाद शाम होते होते पुलिस ने इन आरोपियों को थाने से ही जमानत दे दी, जिसके कारण बवाल मचा हुआ है। पुलिस की इस कार्यवाही पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
प्रदेश के वाइल्ड लाईफ चीफ पराग धकोट का कहना है कि वन्य जीव शिकार मामले में आरोपियों के पकड़े जाने व जंगली जानवरों की बरामदगी की स्थिति में वन विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों को सूचना देकर मौके पर बुलाकर आवश्यक कार्रवाई कराई जाती है। इसके अलावा यह जानना भी जरूरी है कि शिकार किए गए जानवर किस श्रेणी के हैं।
उन्होंने कहा कि गैर जमानती अपराध होने के कारण थाने से आरोपियों को जमानत दिया जाना उनकी समझ से परे की बात है।
वहीं पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।