गुरु को ब्रह्मा विष्णु और महेश का दर्जा दिया गया है और पूजा जाता है, लेकिन आज के दौर में गुरु की दशा और दिशा दोनों ही खराब है।
उत्तराखंड के चमोली जिले में एक शिक्षक शराब पीकर विद्यालय में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों से अभद्रता करने के आरोप में निलंबित हो गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार : निलंबित शिक्षक को ईडी कार्यालय बॉडी में अटैच किया गया है आपको बता दें कि नारायणबगड़ ब्लॉक में एलटी शिक्षक ने शराब पीकर जब छात्र छात्राओं और शिक्षकों से अभद्रता की, तो किसी ने वीडियो बना लिया और वह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
आपको बता दे कि प्रधानाचार्य की शिकायत के बाद अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर बिष्ट ने शराब पीकर उत्पात करने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया है ।
मीडिया के अनुसार शिक्षक की यह पहली करतूत नहीं है इससे पहले भी शिक्षक पर नशे में स्कूल आने के आरोप लगे हैं और इसी कारण इनका तबादला भी हुआ था।
Discussion about this post