देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के सचिव माहिम वर्मा समेत सभी 7 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने SOG गठित कर दी है। दूसरी ओर अपैक्स मेम्बरों ने भी आपात बैठक बुलाने की अध्यक्ष से मांग की है।
युवा क्रिकेटर आर्य सेठी और उसके पिता वीरेंद्र सेठी को जान से मारने की धमकी देने और फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। क्रिकेटर आर्य सेठी के साथ हुई मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा, सत्यम शर्मा, पीयूष कुमार रघुवंशी, नवनीत मिश्रा, संजय गुसाईं, मनीष झा, और पारूल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोप है कि क्रिकेटर आर्य सेठी से 10 लाख रुपए की मांग करने,रुपयों की मांग पूरी न करने पर कैरियर खत्म करने के साथ ही क्रिकेटर से मारपीट और जान से मारने की धमकी दी गई थी।
एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने इस मामले में एसओजी गठित किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि जो भी दोषी होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा। कहा कि इस मामले में न तो नोटिस का जवाब मिला है और न ही बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचा है। इसलिए आइओ की मदद के लिए एसओजी गठित की गई है।
सीएयू के पदाधिकारियों पर लग रहे एक के बाद एक गंभीर मामलों से उत्तराखंड क्रिकेट से जुड़े लोगों में काफी आक्रोश है। सीएयू के पूर्व अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट का कहना है कि मामला बेहद गंभीर है। सभी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
अपेक्स मेंबर संजय रावत, अवनीश वर्मा ने इस मामले में आपात बैठक बुलाने की मांग अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला से की है।