उत्तराखंड में मौसम का कहर जारी है भारी बारिश होने के कारण लगातर पहाड़ गिर रहे है। जिस कारण जगह-जगह चट्टाने गिर रहे और लोगो की मौतें हो रही हैं।
वही खबर कर्णप्रयाग से आ रही है जहा पर एक कार कर्णप्रयाग से नारायणबगड़ की ओर जा रही थी
अचानक पहाड़ से चलती कार पर चट्टान गिरी जिससे पति और पत्नी की मौके पर मौत हो गई।
आपको बता दे कि बगोली के समीप चट्टान से गिरा पत्थर पति पत्नी की दबने की सूचना पर कर्णप्रयाग कि सीईओ अमित कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस के द्वारा रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया है कार कर्णप्रयाग से नारायणबगड़ की ओर जा रही थी।
Discussion about this post