उत्तराखंड कैडर के आईपीएस एडीजी संजय गुंज्याल अब आइटीबीपी ईस्टर्न फ्रंटियर लखनऊ के बॉस बन गए हैं उत्तराखंड से बीएसएफ में प्रतिनियुक्ति पर गए आईपीएस संजय गुंज्याल बीएसएफ से आइटीबीपी प्रतिनियुक्ति पर आ गए थे
इस पद पर तैनात रहे आईजी अशोक तिवारी का ट्रांसफर होने के बाद यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी adg संजय गुंज्याल को मिली है। आपको बताते चलें संजय गुंज्याल अपनी उच्च शिक्षा व सिविल तैयारियों के लिए इलाहाबाद में पढ़ाई कर चुके हैं
संजय गुंज्याल 5 साल के लिए प्रतिनुक्ति पर गए है।आपको बताते चले की इस रेंज के अधीन ही अमरनाथ यात्रा से लेकर जम्मू कश्मीर कटिहार जैसे इलाके आते है वीआईपी सुरक्षा का काम भी ये शाखा देखती
Discussion about this post