देहरादून: परिजनों की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर पुलिस ग्रेड पे मामले में परिजनों के विरोध करने के बाद विभाग ने 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है
आपको बता दे कि तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है इन पुलिसकर्मियों में एक उत्तरकाशी दूसरा चमोली और तीसरा पुलिस मुख्यालय में तैनात है रविवार को उत्तरकाशी में तैनात सिपाही कुलदीप भंडारी की पत्नी और पुलिस मुख्यालय में तैनात दिनेश चंद्र और चमोली में कार्यरत हरेंद्र रावत की मां के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी।
तीनों जवानों को 4600 ग्रेड पर देने और ऐसा नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई थी विभाग ने सोमवार को तीनों जवानों को निलंबित कर दिया है अधिकारियों का कहना है कि वह पुलिसकर्मी और उनके परिजनों को कई बार समझा चुके थे लेकिन उसके बावजूद भी परिजन लगातार आंदोलन जारी रखे हुए थे।
निलंबित जवानों के परिजनों के द्वारा इस कार्यवाही को तानाशाही बताते हुए आंदोलन जारी रखने की बात कही है।
जबकि अन्य परिजन आंदोलन का मन बना रहे थे। तो वही पुलिस कर्मियों के सस्पेंड होने से अन्य परिजन अब थोड़ा शांत पड़ गए हैं।
2022 विधानसभा चुनाव से पहले पुलिसकर्मियों के परिजन खुलकर सरकार के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन कर रहे थे और पूरे प्रदेश भर में भाजपा को वोट न करने की अपील जनता से कर रहे थे।
पुलिसकर्मियों के एकतरफा वोट डालने के बावजूद सरकार पूर्ण बहुमत से सत्ता में आ गई अब देखना होगा कि पुलिसकर्मियों पर हुई इस कार्रवाई के बाद अब इस आंदोलन में क्या होता है।
Discussion about this post