देहरादून: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में रविवार यानी आज चमोली और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।साथ ही पर्वतीय और मैदानी जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है।
मौसम विभाग ने पुलिस प्रशासन के साथ ही आम जनता को भी सतर्क रहने की सलाह दी है।मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य के चमोली और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है जिसको लेकर इन जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक राज्य में 9 अगस्त से 13 अगस्त के बीच बारिश का असर रहने के आसार है।उन्होंने सतर्क रहने की सलाह देते हुए बताया कि बारिश के चलते पर्वतीय जिलों में मध्यम भूस्खलन की संभावना है।
कहीं कहीं नालों व नदियों के जल स्तर में वृद्धि, निचले इलाकों में जल भराव से दिक्कतें हो सकती है। नदी नालों के समीप रहने वाले लोगों को विशेष एहतियात की जरुरत है।
Discussion about this post