देहरादून: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में पेपर लीक मामले को लेकर उत्तराखंड में एसटीएफ द्वारा लगातार गिरफ्तारियां की जा रही है साथ ही सरकारी अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है। देहरादून में एसएसएससी पेपर लीक मामले में सचिवालय में तैनात एक अन्य अपर निजी सचिव सूर्य प्रताप निवासी जसपुर को एसटीएफ ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है।
इससे पूर्व भी एक अपर निजी सचिव को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उत्तराखंड एसएसएससी परीक्षा पेपर लीक मामले में अब तक एसटीएफ ने 16 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एसटीएफ द्वारा अभी अन्य लोगों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है।
Discussion about this post