केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक में अपने बच्चे के दाखिले का प्रयास कर रहे अभिभावकों के लिए राहत भरी खबर है। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने दाखिले की अंतिम तिथि 11 अप्रैल तक बढ़ा दी है।
पहले यह तिथि 21 मार्च थी, लेकिन अब आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल कर दी गई है। ऐसे में जिन अभिभावकों ने बच्चे का दाखिला किया है, वे केविएस की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन कर प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
आपको बता दे की ध्यान कि,केंद्रीय विद्यालयों ने अगले शिक्षण सत्र में पहली कक्षा में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु पांच से बढ़ाकर छह वर्ष कर दी गई है।
दरअसल, कक्षा एक के लिए आवेदन तिथि 28 फरवरी से शुरू हो गई थी। पंजीकृत विद्यार्थियों की पहली चयनित एवं प्रतीक्षित सूची का प्रदर्शन 18 अप्रैल को होगा। इसके बाद दूसरी और तीसरी लिस्ट जारी होगी।
कक्षा दूसरी या ऊपर की कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया 8 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच आफलाइन माध्यम से चलेगी। इन कक्षाओं में रिक्त सीटों के आधार पर ही दाखिला होगा। सभी सीटों पर आरक्षण केंद्रीय विद्यालय संगठन के दिशा निर्देश के अनुसार लागू होगा।
आपको बता दें कि,केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग के तहत राज्य में 43 केंद्रीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। देहरादून जनपद में 11 केंद्रीय विद्यालय हैं। केंद्रीय विद्यालय में बच्चे का दाखिला कराना मध्य व निम्न मध्यम वर्गीय किसी अभिभावक की दिली तमन्ना होती है।
डॉक्यूमेंट्स
- बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र की स्कैन कापी
- बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो या स्कैन की गई फोटो।
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के तहत आवेदन कर रहे हैं तो सरकारी प्रमाणपत्र।
- ट्रांसफर डिटेल्स जो एप्लीकेशन क्रेडेंशियल में इस्तेमाल हुई हैं।
- उत्तराखंड : बोर्ड परीक्षा केंद्रों के आसपास प्रतिबंधित रहेंगे ध्वनि विस्तारक यंत्र।
Discussion about this post