देहरादून, के दून अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मरीजों की लगातार भीड़ उमड़ रही है,लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों की परेशानी को संज्ञान में नहीं लिया।
गर्मी होते ही दून के अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा तो वही दून अस्पताल में सामान्य मरीजों के लिए अल्ट्रासाउंड मशीन लंबे समय से ठप पड़ी हुई है।
आपको बता दे कि,मानव अधिकार आयोग ने दून अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन जो लंबे समय से बंद पड़ी है जिसके चलते आयोग ने अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी करते हुए 3 सप्ताह के भीतर जवाब तलब किया है।
जब सामान्य मरीजों की अल्ट्रासाउंड मशीन ठप होने का अस्पताल प्रबंधन से कारण पूछा तो रेडियोलॉजिस्ट के टोटे को इसकी वजह बताया गया ।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दून अस्पताल में केवल गर्भवती महिलाओं के ही अल्ट्रासाउंड हो रहे हैं बाकी मरीजों के लिए व्यवस्था ठप पड़ी हुई है।
अब ऐसे में सवाल उठता है कि राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल के यह हालत है तो राज्य के अन्य अस्पतालों की स्थिति क्या होगी