देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग 14 अक्तूबर यानी कल पटवारी और लेखपाल भर्ती का विज्ञापन जारी करने जा रहा है।
(Letest Uttarakhand job’s news in Hindi, today’s latest job’s news in Uttarakhand, news of job’s in Uttarakhand)
कैबिनेट बैठक में महिला आरक्षण पर अध्यादेश लाने का निर्णय हुआ है, जिस पर समूह-ग की सभी नई भर्तियों की राह भी टिक गई है। राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से महिला आरक्षण हटाते हुए जल्द ही पीसीएस प्री का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
महिला आरक्षण पर हाईकोर्ट की रोक और समूह-ग की नई भर्तियों में आरक्षण चार्ट को लेकर असमंजस है। अब राज्य लोक सेवा आयोग की पहली समूह-ग भर्ती में आरक्षण पर दो दिन में ही निर्णय होगा।
(Letest Uttarakhand job’s news in Hindi, today’s latest job’s news in Uttarakhand, news of job’s in Uttarakhand)
बता दे कि सरकार महिला आरक्षण पर अध्यादेश लाने जा रही है। अगर 14 अक्तूबर तक अध्यादेश आ जाता है तो पटवारी और लेखपाल की भर्ती में महिला आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। आयोग की नजर सरकार के निर्णय पर है। आयोग ने 14 अक्तूबर को ही बोर्ड बैठक बुलाई है, जिसमें महिला आरक्षण सहित सभी बिंदुओं पर चर्चा होने के बाद विज्ञापन जारी किया जाएगा।
(Letest Uttarakhand job’s news in Hindi, today’s latest job’s news in Uttarakhand, news of job’s in Uttarakhand)
554 पदों पर होगी भर्ती
प्रदेश में पटवारी और लेखपाल के 554 पदों पर भर्ती का विज्ञापन कल जारी होगा। इन पदों पर भर्ती के लिए आठ जनवरी को परीक्षा होनी है। भर्ती में पदों के आरक्षण की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है।
पटवारी के बाद अगली भर्ती वन आरक्षी की
पटवारी और लेखपाल के बाद राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से 21 अक्तूबर को विज्ञप्ति जारी की जाएगी। इससे 894 पदों पर भर्ती की जाएगी। वन आरक्षी भर्ती की परीक्षा 22 जनवरी को प्रस्तावित है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव जीएस रावत का कहना है कि पटवारी और लेखपाल की भर्ती का विज्ञापन जारी करने से पहले बोर्ड बैठक होगी। इस बैठक में ही महिला आरक्षण सहित सभी बिंदुओं पर निर्णय होगा। संभावित तौर पर 14 को पटवारी और लेखपाल भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा।