रिपोर्ट ललित बिष्ट अल्मोड़ा
देहरादून: बीती रात अल्मोड़ा बीएसएनल एक्सचेंज में भीषण आग भड़क गई।आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हुई है लेकिन शार्ट सर्किट को इसकी वजह माना जा रहा है।
अल्मोड़ा पुलिस फायर जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद बीएसएनएल एक्सचेंज में लगी इस भीषण आग को बुझा लिया है।
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी फायर स्टेशन अल्मोड़ा उमेश चन्द्र परगाई ने बताया की देर रात आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर बीएसएनल एक्सचेंज में लगी आग को दो मोटर फायर इंजन द्वारा चार होजरील फैलाकर बुझाना प्रारम्भ किया गया।
आग बीएसएनएल एक्सचेंज के प्रथम तल व दितीय तल पर लगी थी, जिसमें सर्वर रुम व अन्य मशीनों भी थी। आग भीषण होने के कारण अत्यधिक धुआ होने से फायर कर्मियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
खुशकिस्मती यह रही की इस अग्निकाण्ड में कोई जनहानि नहीं हुई है।