भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन क्लीन इंडिया-2 अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा, टिहरी गढ़वाल के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान मे ग्राम सभा बंगद्वारा मे प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार के संरक्षत्व एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ० आराधना बंधानी के दिशा निर्देश मे ग्राम वासियों को स्वच्छता के महत्व एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पूर्ण प्रतिबंध करने विषय पर एक दिवसीय कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार ने स्वयंसेवियो को हरी झंडी दिखाकर ग्राम सभा बंगद्वारा के लिए रवाना किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियो द्वारा ग्राम सभा बंगद्वारा से लगभग 70 किलो प्लास्टिक कूड़े को एकत्रित किया गया तथा उसके उचित निस्तारण हेतु ग्राम सभा के उप प्रधान की सहायता से साइकिल केंद्र टिहरी भेजने का प्रस्ताव दिया गया। साथ ही साथ ग्राम वासियों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की गई। स्वयंसेवियो द्वारा ग्राम वासियों को दैनिक जीवन मे प्लास्टिक के बजाय अन्य पर्यावरणीय विकल्पो जैसे कपड़े तथा जूठ से निर्मित बैग इत्यादि को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
आज के इस स्वच्छता कार्यक्रम अभियान के मुख्य अतिथि श्री सुशील चंद्र रमोला, उप प्रधान ग्राम सभा बंगद्वारा रहे। उन्होंने ग्राम वासियों को प्लास्टिक से होने वाले हानियो के बारे मे विस्तृत रूप से अवगत व जागरूक किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार समिति एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ समिति के सदस्यो डॉ० प्रमोद रावत, डॉ० भरत गिरी गोसाई, डॉ० राकेश रतूड़ी, डॉ० बबीता बंटवाण, डॉ० अनुपम रावत, श्री अंकित रावत, श्री प्रताप राणा, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियो तथा ग्राम वासियों का विशेष योगदान रहा।