देहरादून – उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस से पूर्व सरकार ने कर्मचारियों को सौगात दी है। शासन ने राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं तथा शहरी स्थानीय निकायों के नियमित एवं पूर्णकालिक कर्मचारियों तथा कार्यभारित कर्मचारियों और यूजीसी वेतनमान में कार्यरत पद धारकों जिन्हें सातवां पुनरीक्षित वेतनमान अनुमन्य किया गया है, को एक जुलाई 2022 से बढ़ी हुई दर पर महंगाई भत्ते के भुगतान किए जाने पर राज्यपाल ने शहर से स्वीकृति प्रदान की है। जिसके लिए सचिव दिलीप जावलकर द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।
Discussion about this post