देहरादून: रिश्वत मांगने के मामले में जिलाधिकारी ने लैंसडौन तहसील के पटवारी को निलंबित कर दिया और कानूनगो को भी स्थानांतरित कर दियाl
लैंसडौन तहसील में कार्यरत पटवारी ने एक व्यापारी से मोबाइल के माध्यम से रिश्वत की मांग की थीl बातचीत का यह आडियो कुछ दिन पूर्व ही इंटरनेट मीडिया में काफी वायरल हुआ। इस मामले में कानूनगो ने व्यवसाई से पैसे देने की बात कही थी साथ ही पटवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री को गधा तक कह दिया थाl
वायरल ऑडियो की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने इस पूरे प्रकरण की जांच उप जिलाधिकारी लैंसडौन को सौंपी थी। अब जांच रिपोर्ट आने के बाद जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने तहसील लैंसडौन की पटवारी कौडिया-4 वन्दना टम्टा को निलंबित कर दिया गया है।निलंबित पटवारी को जिलाधिकारी कार्यालय को संबद्व किया गया है।
साथ ही कानूनगो रमेश सिंह रावत को प्रशासनिक आधार पर तहसील लैंसडौन से स्थानांतरण तहसील धुमाकोट किया गया है।